सेवा योजनाएँ

    1

    धर्मार्थ चिकित्सालय

    रोगियों की सेवा प्रभु सेवा तुल्य है।  इसी दिशा में कार्यरत है।   मंदिर की कमेटी आर्युवेद के डॉक्टर एम. एम. भार्गव।   यहाँ मात्र 20 रुपये पर्ची रसीद पर मरीज़ का चेकअप करके चार दिन की दवाइयाँ भी उपलब्ध करवाही जाती है।   इसके अलावा मरहम पट्टी और जख़्म ठीक करने की लिए भी दवाई दी जाती है।

     

    2

    नि:शुल्क मैरिज ब्यूरो

    मंदिर में सेवार्थ एक और सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।   हर बिरादरी के लिए बिना किसी फीस रिश्ते सुझाएँ जाते है।

    संपर्क सूत्र दूरभाष नंबर 0184-2256042

     

    3

    लंगर सेवा

    50  वर्षो से बड़ी श्रद्धा प्रेम से स्वच्छता का ध्यान रखते हुए, उच्चकोटि का रसोई प्रभंधन श्री महेंद्र बत्रा की देखरेख में दोपहर के भोजन की व्यस्था मंदिर में हो रही है।   जहाँ हर रोज से बजे तक का समय नियत है।   त्यौहारों  पर स्पेशल भोजन भंडारे की व्यस्था की जाती है।  यहाँ पर रोज लगभग 150 लोग लंगर का प्रसाद ग्रहण करते है।

     

    4

    S.D. Adarsh Public School

    स्कूल की विस्तृत जानकारी के लिए स्कूल की वेब साइट

    www.sdadarsh.edu.in  पर क्लिक करे।