सन्देश:- श्री राम नारायण मिगलानी जी (चेयरमैन)

पिछले चार दशकों से मैं प्रभु सेवा मैं समर्पित हूँ और यह सब संभव हो सका उस प्रयास से जो मन मैं अथाह पौरुष को जन्म देता है। गीता के कर्मयोग ” कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।” की लौ को हमेशा अपने अंतर्मन मैं जगा कर ही मानव से व् ईश्वर सेवा से अपना अटूट नाता जोड़े रखा।  चाहे मंदिर निर्माण का कार्य हो या दुकानों के निर्माण का, मन मैं उत्साह निरन्तर बना रहा। ये सब बनता भी क्यों न इसमें एक तो प्रभु इच्छा थी और था लोगों का स्नेह और विशवास। करनाल के सबसे प्रतिष्ठित विद्यालयों में से एक एस डी आदर्श विद्यालय की नीव भी यही सोच कर राखी थी कि समाज मैं शिक्षा की लौ जगाने से अच्छा भला क्या हो सकता है। क्योंकि ” ज्ञान ही शक्ति है ” , “मानव सेवा ही ईश सेवा है।” को अपने मन में धारण क्र भविष्ये में भी जो बन पड़ेगा, यथाशक्ति कार्य करता रहूँगा। 

अंत में परमात्मा व् उन सभी इष्ट मित्रों का कोटि कोटि धन्यवाद।

 

राम नारायण मिगलानी
चेयरमैन
श्री सनातन धर्म सभा, करनाल