सन्देश श्री ज्ञानानंद जी महाराज

जय श्री कृष्ण!

सनातन धर्म मंदिर करनाल, वास्तव में, अपनी सनातन आस्था का एक बहुत ही सुंदर और बहुत भावमय स्थान है। अनेक वर्षों से लगभग पिछले 28वर्षों से सनातन धर्म सभा की ओर से यहाँ जिस प्रकार की सत्संग, सेवा और सद्भावनाओं में रुचि दिखाई जा रही हैं। वह वास्तव में बहुत ही एक प्रेरणादायक उदाहरण है। हमारे विचार में आज बहुत बड़ी आवश्यकता है कि अपने सनातन धर्म की आस्था को न केवल जीवित रखा जाए बल्कि उसे एक अच्छे ढंग से जन-जन की प्रेरणा बनाया जाए। श्री सनातन धर्म मंदिर सभा करनाल, इसी प्रयास में सदैव समर्पित, संकल्पित और संगठित भाव से प्रयासरत है। 

हमारी बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

सनातन धर्म मंदिर करनाल के लिए, वर्तमान की सभा और इससे पहले जिनकी -जिनकी जो-जो समर्पित भावनाएं रहीं हैं।  उन सबके प्रति हमारी हृदय से शुभकामना, सद्भावना और श्री सनातन धर्म मंदिर की वेबसाइट, जिन जन की प्रेरणा, सनातन धर्म की आस्थाओं को बनाने में माध्यम बने, हमारी हृदय से मंगलकामना।

बहुत बहुत शुभकामनाओं के साथ सबको जय श्री कृष्ण!