![]() |
![]() |
![]() |
पंचमुखी शिवलिंग |
||
पंचमुखी शिवलिंग एक ही पत्थर से निर्मित पूर्ण रूप से चाँदी से जड़ित इस मंदिर का मुख्य आकर्षण का केन्द्र है। हिन्दू धर्म में भगवान शिव की अराधना उनके शिवलिंग रूप से ही की जाती है। अलग अलग धातुओं के शिवलिंगों की पूजा करने का विधान है। चाँदी का शिवलिंग धन्य–धान्य का प्रतिक है। पुरे हरियाणा मैं चाँदी का शिवलिंग करनाल के सनातन धर्म मंदिर मैं स्थापित है। श्रदालु इसके पूजा–अर्चना की लिए भारी मात्रा मैं उमड़ते हैं। चाँदी के शिवलिंग की अराधना कर वे धन्य–धान्य से संपन्न रहने की कामना करते हैं। |